दिल्ली-एनसीआर में साफ रहेगा आसमान, सप्ताह के अंत में हो सकती है बारिश

Last Updated 22 Oct 2021 10:55:31 AM IST

दिल्ली-एनसीआर में शुक्रवार की सुबह आसमान साफ रहेगा, वहीं सप्ताह के अंत में बारिश हो सकती है।


(फाइल फोटो)

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने कहा कि शनिवार और रविवार को आसमान में बादल छाए रह सकते हैं और हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।

आईएमडी के अनुसार अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 18 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

गुरुवार को अधिकतम तापमान 32.4 डिग्री सेल्सियस, न्यूनतम 17.7 डिग्री सेल्सियस रहा।

अगले छह दिनों में अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है और न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस तक गिर सकता है।

वायु गुणवत्ता और मौसम पूवार्नुमान और अनुसंधान प्रणाली (सफर), मंत्रालय के तहत वायु गुणवत्ता निगरानी और पूवार्नुमान प्रणाली के अनुसार, पीएम2.5 और पीएम 10 प्रदूषकों का स्तर क्रमश: 82 (मध्यम) और 202 (मध्यम) है। दिल्ली का एक्यूआई मध्यम श्रेणी में है।

सफर ने कहा कि स्थानीय शुष्क मौसम और उत्तर-पश्चिमी हवा की उपस्थिति में स्थानीय धूल उत्सर्जन से पीएम 10 की वृद्धि होती है। अगले दो दिनों में समग्र एक्यूआई खराब होने की संभावना है।

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण समिति (सीपीसीबी) के अनुसार, आनंद विहार क्षेत्र का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 174 पर 'मध्यम' है। वहीं लोधी रोड का एक्यूआई 154, नॉर्थ कैंपस 162 और आरके पुरम 147 है।
 

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment