पूर्व एचआरडी सचिव खरे पीएमओ में सलाहकार नियुक्त

Last Updated 12 Oct 2021 05:15:57 PM IST

पूर्व मानव संसाधन विकास (एचआरडी) सचिव अमित खरे को मंगलवार को प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सलाहकार नियुक्त किया गया।


पूर्व मानव संसाधन विकास (एचआरडी) सचिव अमित खरे

मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने सचिव स्तर के पुन: नियुक्त अधिकारियों के लिए लागू नियम एवं शर्तों पर अनुबंध के आधार पर खरे की नियुक्ति को मंजूरी दी।

बिहार/झारखंड कैडर के 1985 बैच के एक आईएएस अधिकारी, खरे ने 1990 के दशक में बिहार में कुख्यात चारा घोटाले को उजागर करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। वह सूचना एवं प्रसारण सचिव भी रहे हैं।

सेवानिवृत्ति से पहले खरे की अंतिम उपलब्धि राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 को आकार देना था, जो वर्तमान शासन का एक महत्वाकांक्षी कार्यक्रम है।

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment