दिल्ली के एक गोदाम में लगी भीषण आग, कोई हताहत नहीं

Last Updated 11 Oct 2021 11:46:50 AM IST

राष्ट्रीय राजधानी में सोमवार को एक कागज के गोदाम में भीषण आग लग गई। दमकल विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने इस हादसे की सूचना दी।


अधिकारी ने कहा कि उन्हें मंडोली औद्योगिक क्षेत्र के सामने ए-10 हर्ष विहार के गोदाम में लगी आग की सुबह 3.36 बजे घटना की सूचना मिली, जिसके बाद तत्काल 16 दमकल गाड़ियों को सेवा में लगाया गया।

दिल्ली अग्निशमन सेवा के निदेशक अतुल गर्ग ने आईएएनएस को बताया, कि आग पर अब काबू पा लिया गया है।

भीषण आग से घिरी फैक्ट्री से काले धुएं का घना गुब्बार निकलता देखा जा सकता है।

दिल्ली दमकल सेवा प्रमुख ने बताया कि आग गोदामों में विभिन्न प्रकार की कागजी समान में लगी थी और यह एक शेड में फैल गई।

इस आग ने लगभग 600 से 750 वर्ग गज के क्षेत्र को अपनी चपेट में ले लिया था।

गर्ग ने पुष्टि की कि अब तक कोई हताहत या घायल नहीं हुआ है। जबकि इमारत जलने के बाद आंशिक रूप से गिर गया है।

आग के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है।

यह घटना शहर के नरेला औद्योगिक क्षेत्र में एक पेपर प्लेट निर्माण कारखाने में आग लगने के ठीक एक दिन बाद की है।
 

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment