दिल्ली मेट्रो सेवा में हल्के झटकों के कारण मामूली विलंब

Last Updated 26 Jul 2021 11:01:08 AM IST

दिल्ली मेट्रो सेवाओं में सोमवार तड़के कुछ झटके महसूस किए जाने के बाद मामूली विलंब हुआ।


(फाइल फोटो)

दिल्ली मेट्रो रेल निगम के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि ऐसी स्थिति से निपटने के लिए तय नियमों के तहत कार्रवाई की गई और इसलिए ही सेवा में विलंब हुआ।

डीएआरसी ने ट्वीट किया कि सोमवार सुबह करीब छह बजकर 42 मिनट पर हल्के झटकों के कारण मानक प्रक्रिया के अनुरूप ट्रेनों को सतर्क गति से चलाया गया और अगले प्लेटफॉर्म पर रोका गया। सेवाएं अब सामान्य हैं। हालांकि राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केन्द्र (एनसीएस) ने इस संबंध में कोई जानकारी नहीं दी है।

अधिकारी ने कहा कि शायद झटके बेहद मामूली होंगे।

गौरतलब है कि दिल्ली सरकार के नए कोविड-19 से निपटने के नए दिशा-निर्देशों के तहत आज सुबह छह बजे से ही दिल्ली मेट्रो ने पूर्ण क्षमता के साथ परिचालन शुरू कर दिया यानी अब सभी सीटों पर बैठकर लोग यात्रा कर पाएंगे, लेकिन खड़े होकर यात्रा करने पर अब भी पाबंदी है। कोविड-19 के कारण लंबे समय के बाद मेट्रो सेवाएं बहाल होने पर सात जून से ही डीएमआरसी 50 प्रतिशत सीट क्षमता के साथ ट्रेनों का परिचालन कर रहा था।
 

 

 

 

भाषा
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment