दिल्ली में कोविड-19 इस साल पहली बार 4000 से अधिक नए मामले
दिल्ली में रविवार को कोरोना वायरस के 4,033 नए मामले आए, जो इस वर्ष की सर्वाधिक दैनिक वृद्धि है, जबकि संक्रमण दर बढकर 4.64 प्रतिशत हो गई। स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी।
![]() दिल्ली में कोविड-19 |
बीमारी के कारण 21 और मरीजों की मौत हो गई, जो एक जनवरी के बाद से मौतों का सबसे अधिक आंकड़ा है।
राष्ट्रीय राजधानी में संक्रमण के कुल मामले बढकर 6,76,414 हो गए और मृतकों की संख्या बढकर 11,081 हो गई।
शहर में शनिवार को 3,567 मामले और शुक्रवार को 3,594 मामले आए थे।
पिछली बार शहर में कोविड-19 के 4,000 से अधिक मामले चार दिसंबर को आए थे जब 4,067 लोगों के संक्रमित होने का पता चला था।
दिल्ली में बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस के 2,790 मामले और बुधवार को 1,819 मामले, मंगलवार को 992 मामले, सोमवार को 1,904 मामले और पिछले रविवार को 1,881 मामले सामने आए थे।
महानगर में अब उपचाराधीन मरीजों की संख्या एक दिन पहले के 12,647 से बढकर 13,982 हो गई।
बुलेटिन में कहा कि कुल 86,899 जांच के बाद 4,033 नए मामलों का पता चला।
घरेलू पृथकवास में रखे गए लोगों की संख्या एक दिन पहले के 6,569 से बढकर 7,144 हो गई। निरूद्ध क्षेत्रों की संख्या बढकर 2,917 हो गई।
दिल्ली में कोविड-19 इस साल पहली बार 4000 से अधिक नए मामले
नयी दिल्ली भाषा
दिल्ली में रविवार को कोरोना वायरस के 4,033 नए मामले आए, जो इस वर्ष की सर्वाधिक दैनिक वृद्धि है, जबकि संक्रमण दर बढकर 4.64 प्रतिशत हो गई। स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी।
| Tweet![]() |