दिल्ली पुलिस प्रवेश परीक्षा में फर्जी अभ्यर्थी के इस्तेमाल को लेकर हेड कांस्टेबल व बेटा गिरफ्तार
दिल्ली पुलिस प्रवेश परीक्षा के दौरान फर्जी अभ्यर्थी का इस्तेमाल करने के आरोप में एक हेड कांस्टेबल और उसके बेटे को गिरफ्तार किया गया है।
![]() दिल्ली पुलिस प्रवेश परीक्षा में फर्जी अभ्यर्थी के इस्तेमाल को लेकर हेड कांस्टेबल व बेटा गिरफ्तार |
अधिकारियों ने सोमवार को बताया कि आरोपी की पहचान हेड कांस्टेबल विनीत और उसके बेटे कशिश के तौर पर हुई है।
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक, दूरस्थ शिक्षा से स्नातक कर रहे कशिश (21) ने दिल्ली पुलिस में कांस्टेबल के पद के लिए आवेदन किया था।
उसने अपने परीक्षा केंद्र के तौर पर बिहार के मुजफ्फरपुर को चुना।
पुलिस ने बताया कि परीक्षा पिछले साल 27 नवंबर को हुई थी। कशिश की जगह केंद्र पर कोई और व्यक्ति पहुंचा और इम्तिहान दिया।
उन्होंने बताया कि कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ने कुछ गड़बड़ पाई और उसने दिल्ली पुलिस में इस बाबत शिकायत की।
अधिकारी ने बताया कि संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया और विनीत तथा कशिश को रविवार को शहर से गिरफ्तार कर लिया गया।
| Tweet![]() |