बोले किसान, हम झुकने नहीं, सरकार को झुकाने आए हैं

Last Updated 29 Nov 2020 03:23:17 AM IST

किसान बिल वापस लेने की मांग को लेकर दिल्ली बॉर्डरों पर डटे किसानों का कहना है कि अगर उनकी मांगें नहीं मानी गई तो वह संसद का घेराव करेंगे।


बोले किसान, हम झुकने नहीं, सरकार को झुकाने आए हैं

इसके अलावा पूरी दिल्ली को ब्लॉक कर दिया जाएगा। जब तक सरकार किसान विरोधी बिल वापस नहीं लेती तब तक बार्डर पर डेरा डाले रखेंगे। आंदोलनरत किसानों की प्लानिंग है कि वह अपनी मांगों को मनवाने और सरकार पर दबाव बनाने के लिए दिल्ली को जोड़ने वाली सभी सीमाओं को बंद कर देना चाहते हैं, ताकि शहर का संपर्क अन्य शहरों से टूट जाए। आंदोलन कर रहे किसानों ने कहा कि हम एक ही मकसद से दिल्ली आए हैं और वह है अपनी मांगे मनवानी। हम तब तक यहां पर बैठने को तैयार होकर आए हैं जबतक सरकार हमारी मांगे मान नहीं लेती। हम झुकने वाले नहीं सरकार को झुकाने के लिए यहां आए हैं। किसानों का कहना था कि वह छह-छह माह का राशन अपने साथ ट्रैक्टर ट्राली में लेकर चले हैं। जरूरत पड़ेगी तो वह और राशन मंगवा लेंगे। पंजाब-हरियाणा के किसानों के साथ अब धीरे-धीरे दूसरे राज्यों के किसान भी जुटने लगे हैं। दिल्ली पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि टिकरी और सिंघु बार्डर पर किसान कोई गड़बड़ी न करें इसके लिए दोनों ही बार्डर पर पुलिस फोर्स व अतिरिक्त सुरक्षा बलों का भारी बंदोबस्त है।

दूसरी तरफ पंजाब से आए किसानों का एक जत्था शनिवार सुबह बुराड़ी मैदान पहुंच गया। वहीं दिल्ली पुलिस ने बुराड़ी मैदान के आसपास बड़ी संख्या में दिल्ली पुलिस के अलावा बीएसएफ और सीआरपीएफ के जवान तैनात किए गए हैं। मैदान में जाने वाले लोगों से पूछताछ के बाद ही उन्हें प्रवेश दिया जा रहा है। बुराड़ी स्थित मैदान रिंग रोड के पास है जिसके चलते दिल्ली पुलिस ने रिंग रोड पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है। आम आदमी पार्टी और कांग्रेस पार्टी ने भी किसानों की मदद के लिए यहां पर अपने कार्यकर्ताओं को लगाया है।
इन पार्टियों द्वारा यहां पर आने वाले किसानों को मास्क और पानी के अलावा खाने के लिए बिस्कुट व चाय की भी व्यवस्था की गई है।  किसानों के समर्थन में अलग-अलग राज्यों से भी किसानों के दिल्ली पहुंचने की खबर मिलने पर राजधानी के सभी जिलों में अलर्ट जारी किया गया। दोपहर बाद कुछ किसान एनएच-9 पुल के नीचे गाजीपुर बार्डर पर यूपी की ओर धरने पर बैठ गए। यहां भी किसानों को देखते हुए भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया। पुलिस ने बताया कि टिकरी या सिंघु बार्डर के अलावा यदि किसान किसी दूसरे बार्डर से दिल्ली आते हैं तो उन्हें भी निरंकारी ग्राउंड छुड़वाया जाएगा।
नेताओं का लगा जमावड़ा : बुराड़ी मैदान में शनिवार सुबह से ही नर्मदा बचाओ आंदोलन से जुड़ी मेधा पाटेकर भी पहुंची। दोपहर में ‘आप’ के विधायक राघव चड्डा व बुराड़ी से विधायक संजीव झा भी पहुंचे। हालांकि कांग्रेस से पूर्व विधायक अलका लांबा, कांग्रेस के नेता डा नरेश कुमार, व अली हसन समेत कई नेता पहुंचे हुए थे। यहां नेता कार्यकर्ताओं के साथ किसानों को मास्क व बिस्कुट के अलावा पानी की बोतलें बांट रहे थे। 

सहारा न्यूज ब्यूरो
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment