दिल्ली में भाजपा कार्यकर्ता की गोली मार कर हत्या, बेटे पर चाकू से हमला

Last Updated 23 Nov 2020 03:45:33 PM IST

अज्ञात हमलावरों ने सोमवार को दिल्ली के नंद नगरी इलाके के सुंदर नगरी में एक भाजपा कार्यकर्ता और आरटीआई एक्टिविस्ट जुल्फीकार कुरैशी की गोली मार कर हत्या कर दी।


कुरैशी को सिर में गोली लगी, जिससे उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक, कुरैशी अपने बेटे के साथ सोमवार सुबह करीब 7 बजे मस्जिद के लिए घर से निकले तभी उन पर हमला हुआ। हमलावरों ने कुरैशी के बेटे को चाकुओं से गोद दिया। उसे अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है।

घटना के बाद पुलिस ने इलाके को चारों ओर से घेर लिया और जांच के लिए फॉरेंसिक टीम को बुला लिया। हथियारबंद हमलावर घटना को अंजाम देकर मौके से फरार हो गए।

पुलिस के मुताबिक, कुरैशी के खिलाफ कई केस दर्ज थे। उनके बेटे के खिलाफ भी बाइक की चोरी का एक मामला दर्ज था।

उत्तरी पूर्वी दिल्ली के डीसीपी वेद प्रकाश सूर्य ने कहा, हमें हमलावरों के बारे में कुछ जानकारी मिली है। हमारी टीम उस पर काम कर रही है। प्रथम दृश्ट्या ये आपसी दुश्मनी का मामला लगता है।

पुलिस अब इलाके के सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है ताकि कुछ और जानकारी हासिल हो सके। हमलावरों की धरपकड़ के लिए कई टीमें गठित कर दी गई हैं।
 

आईएएनएस
नयी दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment