दिल्ली में सर्दी ने फिर तोड़ा 15 वर्षों का रिकार्ड

Last Updated 23 Nov 2020 01:12:27 AM IST

इस बार सर्दी नित नए रिकार्ड तोड़ रही है। रविवार को फिर एक बार सर्दी ने 15 वर्षों का रिकार्ड तोड़ दिया।


दिल्ली में सर्दी ने फिर तोड़ा 15 वर्षों का रिकार्ड

आज यहां का न्यूनतम तापमान औसत से चार डिग्री सेल्सियस नीचे लुढ़ककर 6.9 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो वर्ष 2006 के बादनवम्बर महीने में सबसे कम तापमान है। आज सबसे ठंडा इलाका मुंगेशपुर का रहा।

यहां का न्यूनतम तापमान तो इससे भी नीचे लुढकर 6.3 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। लोधी रोड का न्यूनतम तापमान 6.4 और आयानगर का 6.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।
रविवार तीसरे दिन भी दिल्ली के लोगों को शीतलहर समेत ठिठुराने वाली सर्दी से किसी भी तरह की कोई राहत नहीं मिली। आज दिन में तेज चटख धूप खिली हुई थी लेकिन इसके बावजूद लोगों को ठिठुरन वाली सर्दी से कोई राहत नही मिली। शाम ढलने के साथ ही ठिठुरन बढ़ गई।

पहाड़ों से होकर आने वाली सर्द हवाओं ने और परेशान करना शुरू कर दिया। मौसम विभाग के अनुसार आज यहां का अधिकतम तापमान 24.2 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो सामान्य से दो डिग्री सेल्सियस कम है। मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान में सोमवार को यहां के तापमान के 25 और 8 डिग्री सेल्सियस के आसपास बना रहेगा। सुबह के वक्त हल्का धुंध छाया रहेगा।

सहारा न्यूज ब्यूरो
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment