शादी समारोहों में 50 लोग हो सकेंगे शरीक, केजरीवाल ने बुलाई सर्वदलीय बैठक, दिल्ली में 131 की मौत

Last Updated 19 Nov 2020 03:08:05 AM IST

राजधानी दिल्ली में त्योहरी सीजन के दौरान कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के बाद बढ़ी चिंता के बीच इसकी रोकथाम के लिए जहां दिल्ली व केंद्र सरकार सक्रिय हो गई हैं, वहीं आसपास के क्षेत्रों में भी सतर्कता बढ़ा दी गई है।


कोरोना : चिंता बढ़ी, सतर्कता बढ़ी

राजधानी में अब शादी समारोहों में सिर्फ 50 लोगों के ही शरीक होने की इजाजत होगी। हालात से चिंतित दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बृहस्पतिवार को सर्वदलीय बैठक बुलाई है। उधर दिल्ली हाईकोर्ट ने सार्वजनिक स्थानों पर छठ पर्व मनाने पर दिल्ली सरकार की रोक को सही ठहराया है।

इसके अलावा संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए बाजारों में भी कुछ और पाबंदियां लागू किये जाने पर विचार किया जा रहा है। राजधानी में शादी समारोह में 200 लोगों की जगह सिर्फ पचास लोगों के शामिल होने संबंधी दिल्ली सरकार के प्रस्ताव को उपराज्यपाल अनिल बैजल ने बुधवार को मंजूरी दे दी है।

सार्वजनिक स्थल पर छठ पर्व की इजाजत नहीं : छठ पर्व सार्वजनिक स्थल जैसे यमुना नदी, तालाब व पार्क आदि जगहों पर नहीं मना सकेंगे। इसकी अनुमति देने से हाईकोर्ट ने इनकार कर दिया है।

उसने दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के उस आदेश पर रोक लगाने से इनकार कर दिया जिसमें कहा है कि 20 नवंबर को सार्वजनिक स्थलों पर छठ पर्व आयोजित नहीं किया जाए।

सहारा न्यूज ब्यूरो
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment