जब साप्ताहिक बाजार लग सकते हैं तो छठ पूजा क्यों नहीं?

Last Updated 19 Nov 2020 03:03:21 AM IST

कोरोना की वजह से सार्वजनिक स्थानों पर दिल्ली सरकार द्वारा छठ पूजा करने की मनाही पर पूर्वाचल विचार मंच के महासचिव और सीमापुरी छठ पर्व समिति के संस्थापक सुनील झा ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि मौजूदा सरकार पूर्वाचलवासियों की आस्था पर प्रहार कर रही है।


राजधानी में सार्वजनिक जगहों पर छठ पूजा मनाने की अनुमति देने की मांग को लेकर छठ घाट पर सूर्य देव की पूजा करते भाजपा पूर्वाचल मोर्चा के कार्यकर्ता। फोटो : सहारा न्यूज ब्यूरो

उन्होंने सवाल करते हुए कहा कि जब साप्ताहिक बाजार खुल सकते हैं,  मॉल खुल सकते हैं, रेस्टोरेंट्स खुल सकता है तो फिर छठ पूजा क्यूं नहीं हो सकती।

उन्होंने कहा कि एक तरह से सरकार पूर्वाचल के लोगों की आस्था के पर्व छठ पूजा के बहाने उनकी आस्था पर प्रहार कर रही है और इस बार अगर ऐसा होता है तो भविष्य में भी ऐसा हो सकता है।

उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार अगर सही मायने में पूर्वाचल के लोगों के आस्था के पर्व छठ पूजा का सम्मान करती तो वह सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए स्कूलों में छठ पूजा का आयोजन कर सकती थी।

स्कूलों में प्लास्टिक के टब रखवाकर वहां सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करवाते हुए उगते सूर्य और डूबते सूर्य को अघ्र्य दिलवा सकती थी।

सहारा न्यूज ब्यूरो
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment