अभी लाकडाउन नहीं लगा रहे, स्थिति पर है नजर : केजरीवाल
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को कहा कि तुरंत लाकडाउन नहीं लगा रहे हैं। दिवाली के समय कुछ बाजार ऐसे थे जहां भीड़ ज्यादा थी व वे कोरोना के हॉट स्पॉट बन सकते थे।
![]() मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल |
अगले आने वाले दिनों में नजर रखेंगे। कोविड को संभालना जरूरी है, लोगों की रोजी राटी को बचाना जरूरी है। अभी केवल केन्द्र सरकार को अनुमति के लिए लिखा है। कोरोना के खिलाफ लड़ाई में दिल्ली में माहौल अच्छा है, केन्द्र सरकार, दिल्ली सरकार, डीआरडीओ, एम्स व आईसीएमआर सभी एजेंसियां मिलकर काम कर रही हैं। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को कहा कि कोरोना के मरीज काफी बढ़ रहे हैं। बेड की स्थिति अभी ठीक है। कुछ बड़े निजी अस्पताल को छोड़ दें तो सरकारी व अन्य निजी अस्पताल में बेड उपलब्ध हैं लेकिन आईसीयू बेड की काफी कमी है। 168 बेड हैं, 238 बढ़ाए जाएंगे।
केजरीवाल ने कहा कि आईसीयू बेड काफी कम बच गए हैं, इस संबंध में जीटीबी अस्पताल के डॉक्टर व प्रबंधन से बैठक की है। यहां 168 आईसीयू बेड हैं, इसके अतिरिक्त अस्पताल प्रबंधन यहां 238 आईसीयू बेड बढ़ाने को तैयार हो गए हैं, शुक्रवार तक 238 बेड तैयार हो जाएंगे। जीटीबी अस्पताल सहित दिल्ली सरकार के अस्पतालों में कुल 663 आईसीयू बेड अगले कुछ दिनों में बढ़ा देंगे। केन्द्र सरकार ने डीआरडीओ के अस्पताल में 750 आईसीयू बेड देने का आश्वासन दिया है, हम केन्द्र सरकार के शुक्रगुजार हैं। इस प्रकार 1400 अतिरिक्त आईसीयू बेड अगले कुछ दिनों में तैयार हो जाएंगे। कोरोना संक्रमण कैसे कम हो व लोगों को समय पर इलाज मिले यही हमारी कोशिश है।
केजरीवाल ने कहा कि हम मानते हैं कि दिल्ली में मामले काफी ज्यादा हैं। न्यूयार्क में जब इतने ज्यादा केस हुए व 6300 केस एक दिन आए थे तो वहां मरीज कारिडोर में पड़े थे, सड़कों पर मरीज पड़े थे, उस दिन 550 मृत्यु हुई थी। दिल्ली के डॉक्टर व नर्स इस स्थिति को शानदार तरीके से मैनेज कर रहे हैं। यहां कारिडोर में मरीज नहीं पड़े हैं, सड़कों पर मरीज नहीं पड़े हैं। दिल्ली के डॉक्टरों ने कोविड के मैनेजमेंट न्यूयार्क व स्वीडन से बेहतर काम किया है।
| Tweet![]() |