कोरोना: 'दिल्ली की स्थिति गंभीर, ऑल पार्टी मीटिंग बुलाएं केजरीवाल'

Last Updated 18 Nov 2020 02:35:07 PM IST

दिल्ली में बढ़ते कोरोना के मामलों को लेकर भाजपा ने केजरीवाल सरकार पर निशाना साधा है।


भाजपा के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष आदेश कुमार गुप्ता (फाइल फोटो)

भाजपा ने कहा है कि दिल्ली के बुरे हालात को देखते हुए मुख्यमंत्री केजरीवाल को सभी दलों से विचार-विमर्शकरने के लिए सर्वदलीय बैठक बुलाना चाहिए, मगर वो इससे किनारा कस रहे हैं।

भाजपा के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष आदेश कुमार गुप्ता ने कहा, "कई बार कहने के बाद भी अरविंद केजरीवाल सरकार ने आज तक सर्वदलीय बैठक नहीं बुलाई, कोरोना से निपटने के लिए विपक्ष द्वारा दिए गए एक भी लिखित सुझावों को नहीं माना। केंद्र द्वारा दिए गए निर्देशों का उल्लंघन किया और अब अपनी नाकामी छुपाने के लिए दोबारा से लॉकडाउन लगाने की बात कर रही है।"

प्रदेश अध्यक्ष आदेश कुमार गुप्ता ने कहा कि कोरोना से दिल्ली को संभालने में फिर से मुख्यमंत्री केजरीवाल विफल रहे। ऐसे में दिल्लीवासियों को बचाने के लिए गृहमंत्री अमित शाह को मैदान में उतरना पड़ा।

उन्होंने मुख्यमंत्री केजरीवाल से अपील करते हुए कहा, "संवाद से काम लीजिए, नौसिखियों की तरह सरकार मत चलाइए, दिल्ली की गंभीर स्थिति को देखते हुए तुरंत ऑल पार्टी मीटिंग बुलाइए।"

आईएएनएस
नयी दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment