दिल्ली : कोरोना की तीसरी लहर का पीक खत्म, नहीं लगेगा दूसरा लॉकडाउन

Last Updated 17 Nov 2020 05:00:52 AM IST

दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य मंत्री सत्येन्द्र जैन ने कहा कि राजधानी में कोरोना की तीसरी लहर का पीक अब खत्म हो गया है। उन्होंने कहा कि मामलों में बढ़ोत्तरी के बावजूद दूसरा लॉकडाउन नहीं लगेगा।


दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य मंत्री सत्येन्द्र जैन

अब यह प्रभावकारी नहीं होगा। राजधानी के लोग मास्क लगाएंगे व दूसरे नियमों का पालन करेंगे।
कोरोना के राजधानी में बढ़ते मामलों के बाद रविवार को गृहमंत्री अमित शाह ने एक महत्वपूर्ण बैठक की थी। बैठक में लिए गए 11 निर्णयों को तुरंत लागू करने के लिए सोमवार को एक बैठक हुई। इसमें अर्धसैनिक बल के 75 डाक्टर व 250 पैरामेडिकल स्टाफ को तुरंत राजधानी में तैनात करने का फैसला लिया गया। निजी अस्पतालों का निरीक्षण करने के लिए 10 टीमों का गठन किया गया है। इस बीच राजधानी में आज कोरोना के 3,797 नए मामले ही सामने आए।
उधर सत्येन्द्र जैन ने कहा कि कोरोना के तीसरे संक्रमण का दौर चल रहा है लेकिन इसका पीक समय समाप्त हो गया। अब मरीज सर्वाधिक संख्या में नहीं आ रहे हैं। कोरोना मामलों में कमी शुरू हो गई है। सत्येन्द्र जैन ने कहा कि जो लोक मास्क नहीं लगाएंगे व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करेंगे उन पर कार्रवाई की जाएगी। पिछले कुछ दिनों में इन नियमों का पालन नहीं करने वालों से 45 करोड़ रुपए वसूले गए हैं।

कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को बैठक की थी। इस बैठक में उपराज्यपाल अनिल बैजल, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हषर्वर्धन और दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सतेन्द्र जैन सहित शीर्ष अधिकारियों ने भी हिस्सा लिया था। बैठक के बाद मुख्यमंत्री ने भी कहा था कि बैठक में लाकडाउन जैसे नियमों पर चर्चा नहीं हुई। रविवार को राजधानी में कोरोना के 3035 मामले आए और अब तक कोरोना मरीजों की संख्या 4.85 लाख तक पहुंच गई।
छह दिनों से एक्टिव केस पांच लाख से कम : भारत में एक दिन में कोविड-19 के 30,548 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमण के मामले बढ़कर 88,45,127 हो गए। वहीं, इनमें से 82,49,579 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सुबह आठ बजे जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार 435 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 1,30,070 हो गई। देश में लगातार छह दिनों से उपचाराधीन लोगों की संख्या पांच लाख से कम है।
अभी 4,65,478 लोगों का कोरोना वायरस का इलाज चल रहा है, जो कुल मामलों का 5.26 प्रतिशत है। देश में 82,49,579 लोगों के संक्रमण मुक्त होने के साथ ही मरीजों के ठीक होने की दर 93.27 प्रतिशत हो गई है। वहीं, कोविड-19 से मृत्यु दर 1.47 प्रतिशत है। भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार 15 नवम्बर तक कुल 12,56,98,525 नमूनों की कोविड-19 की जांच की गई, जिनमें से 8,61,706 नमूनों का परीक्षण रविवार को ही किया गया।

सहारा न्यूज ब्यूरो
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment