दिल्ली में अब रोज सवा लाख टेस्ट

Last Updated 16 Nov 2020 05:32:58 AM IST

राजधानी दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामलों के मद्देनजर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह फिरसे एक्शन मोड में आ गए हैं।


दिल्ली में अब रोज सवा लाख टेस्ट

केंद्र की सख्ती के बाद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि प्रदेश सरकार अब प्रतिदिन 1.25 लाख टेस्ट कराएगी, हालांकि अभी तक दिल्ली में रोज साठ हजार टेस्ट हो रहे थे। मुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार ने अगले तीन दिनों के अंदर 750 आइसीयू बेड उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया है। दिल्ली में स्वास्थ्यकर्मियों की कमी की बात पर अमित शाह ने एयर लिफ्ट कर सेंट्रल आम्र्ड पुलिस फोर्स से अतिरिक्तडॉक्टर और पैरामेडिकल स्टाफ की व्यवस्था का निर्णय लिया।

दिल्ली में बढ़ते मामलों को लेकर केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार गृह मंत्रालय में समीक्षा बैठक की।  बैठक में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हषर्वर्धन, दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल व मुख्यमंत्री केजरीवाल प्रमुख रूप से मौजूद थे। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के साथ बैठक के बाद मुख्यमंत्री ने कहा कि मैं गृहमंत्री अमित शाह जी का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं कि उन्होंने यह बैठक बुलाई और सारी एजेंसी एक तरह से मिलकर काम करेंगी।

सहारा न्यूज ब्यूरो
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment