दिल्ली में हवा बहुत खराब

Last Updated 09 Nov 2020 05:26:01 AM IST

दिल्ली वासियों को रविवार को भी प्रदूषण से कोई खास राहत मिलती नजर नहीं आयी और रविवार सुबह 11 बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 394 दर्ज किया गया जोकि बहुत खराब श्रेणी में आता है।


दिल्ली में हवा बहुत खराब

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के मुताबिक एक्यूआई में मामूली गिरावट दर्ज की गयी है। इससे पहले शनिवार को एक्यूआई 405 दर्ज किया गया था।
राजधानी में हवा की गति कम होने से प्रदूषण में कोई खास फर्क नहीं पड़ा और न ही वायु गुणवत्ता में सुधार में मदद मिली। इसके अलावा एनसीआर के कुछ हिस्सों और उत्तरी क्षेत्र के अन्य शहरों और गांवों में भी वायु गुणवत्ता की स्थिति ऐसी ही बनी रही।

देश के अधिकतर उत्तरी राज्यों के कुछ स्थानों पर वायु प्रदूषण की स्थिति बहुत खराब से लेकर ‘गंभीर’ तक बनी हुई है। सीपीसीबी के मुताबिक दिल्ली के कई हिस्से सुबह धुंध की चादर की परत ढंके हुए थे जबकि न्यूनतम तापमान 10.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया और वायु की सापेक्ष आद्र्रता 88 फीसदी दर्ज की गयी।

सहारा न्यूज ब्यूरो
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment