प्रदूषण के कारण 79 फीसद लोग चाहते हैं पटाखों पर बैन
राजधानी में वायु प्रदूषण की स्थिति बेहद खराब है। दिवाली में प्रदूषण खतरनाक स्तर तक पहुंच सकता है।
![]() प्रदूषण के कारण 79 फीसद लोग चाहते हैं पटाखों पर बैन |
इस कारण करीब 79 फीसद राजधानीवासी इस दिवाली में क्रैकर पर बैन चाहते हैं। हालांकि 20 फीसद लोग पटाखे की बिक्री जारी रखने के पक्ष में हैं।
राजधानी में प्रतिदिन लगभग पांच हजार लोग कोरोना के संक्रमित हो रहे हैं जिनके लिए दिवाली का प्रदूषण बेहद खतरनाक है। क्या राजधानी में पटाखे पर बैन लगना चाहिए, इस प्रश्न के जवाब में बड़ी संख्या में दिल्लीवासियों ने अपनी सहमति जताई है। इसी प्रश्न के जवाब में 47 फीसद लोग पटाखे पर पूर्ण रूप से बैन के पक्ष में हैं जबकि 32 फीसद लोगों ने कहा कि पटाखों के लगातार बिक्री पर रोक लगनी चाहिए।
इन दोनों प्रकार के जवाब देने वालों के फीसद को जोड़ दें तो करीब 79 फीसद लोग पटाखे पर कड़े प्रतिबंध के पक्षधर हैं। दिल्ली के अलावा नोएडा, गाजियाबाद व गुरुग्राम के लोग भी पटाखा बैन करने के पक्षधर हैं। लोकल सर्कल्स एनजीओ ने वायु प्रदूषण स्थिति पर राजधानी में सव्रे किया है जिसमें लोगों ने कई विषयों पर अपनी राय दी है व पटाखे बैन करने की मांग की है।
| Tweet![]() |