सीआरपीएफ जवान ने खुद को मारी गोली
Last Updated 27 Oct 2020 12:37:55 AM IST
चाणक्यपुरी स्थित पाकिस्तान दूतावास के समीप सोमवार दोपहर उस समय हडकंप मच गया, जब अचानक वहां गोली चलने की आवाज सुनाई दी। लोगों ने पास जाकर देखा तो वहां खून से लथपथ हालत में सीआरपीएफ का एक जवान पड़ा हुआ था।
![]() सीआरपीएफ जवान ने खुद को मारी गोली |
उसे एम्स ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है। प्राथमिक जांच में पता चला है कि सिपाही ने अपनी सर्विस पिस्तौल से खुद पर गोली चलाई है। नई दिल्ली जिला के एडिशनल डीसीपी दीपक यादव के अनुसार, दोपहर करीब 3:30 बजे पाकिस्तान दूतावास के पास गोली चलने की कॉल मिली थी।
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस को पता चला कि सीआरपीएफ के एक जवान ने अपनी सर्विस पिस्तौल से खुद पर गोली चलाई है। पुलिस उसे एम्स ट्रॉमा सेंटर लेकर गई। जहां उसकी हालत गंभीर बताई गई है। एडिशनल डीसीपी के अनुसार घायल सीआरपीएफ जवान की पहचान सिपाही डी. रामबाबू के रूप में हुई है।
| Tweet![]() |