दिल्ली : परिवहन मंत्री ने किया एचसीएनजी संयंत्र का उद्घाटन

Last Updated 21 Oct 2020 01:56:12 AM IST

परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने मंगलवार को राजघाट डिपो में एचसीएनजी संयंत्र और वितरण स्टेशन का उद्घाटन किया।


राजघाट बस डिपो में हाइड्रोजन सीएनजी पंप का संयुक्त रूप से उद्घाटन करते केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धम्रेद्र प्रधान एवं दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत। फोटो : एसएनबी

इस दौरान केंद्रीय पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री धर्मेंद्र प्रधान भी मौजूद थें। उद्घाटन समारोह में पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय, दिल्ली परिवहन विभाग, इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड और इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड के वरिष्ठ अधिकारियों ने भाग लिया। चार टन प्रतिदिन की क्षमता वाला यह कॉम्पैक्ट सुधारक आधारित एचसीएनजी उत्पादन संयंत्र दिल्ली के परिवहन विभाग के सहयोग से स्थापित किया गया है।  दिल्ली परिवहन विभाग ने इस संयंत्र की स्थापना और अध्ययन के संचालन के लिए 15 करोड़ रु पया  प्रदान किया है। इसके अलावा छह महीने के लिए शुरू होने वाले ट्रायल के लिए परिवहन विभाग द्वारा पचास क्लस्टर बसें भी प्रदान की गई हैं।   

हाइड्रोजन समृद्ध कपम्प्रेस्ड  प्राकृतिक गैस या एचसीएनजी को हाइड्रोजन अर्थव्यवस्था का पहला चरण माना जाता है। इसका उपयोग गैसोलीन, डीजल ईधन व एलपीजी के स्थान पर किया जा सकता है। इसका दहन एक सामान्य ऑटोमोबाइल ईधन की तुलना में अवांछनीय गैसों का कम उत्पादन करता है। यह कार्बन मोनोऑक्साइड  के उत्सर्जन को 70 प्रतिशत तक कम करता है और ईधन दक्षता को 3 प्रतिशत तक बढ़ाता है, इसके परिणामस्वरूप लगभग 5 प्रतिशत की ईधन की बचत होती है। इस मौके पर कैलाश गहलोत ने कहा  दिल्ली देश की राजधानी के रूप में पर्यावरण के प्रति सचेत परिवहन नीतियों को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध है।  इस दिशा में एचसीएनजी, इलेक्ट्रिक वाहन आदि जैसे स्वच्छ ईधन महत्वपूर्ण कदम हैं। एचसीएनजी ईधन का सबसे महत्वपूर्ण लाभ यह है कि यह 70 प्रतिशत कम कार्बन मोनोऑक्साइड का उत्सर्जन करता है और कुल हाइड्रोकार्बन उत्सर्जन को लगभग 15 प्रतिशत कम कर देता है , इससे ईधन दक्षता में चार प्रतिशत वृद्धि होगी। छह महीने के परीक्षण के दौरान, बसों के टेलपाइप उत्सर्जन पर निगरानी और विश्लेषण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि मुझे विश्वास है कि एक बार सफलतापूर्वक परीक्षण पूरा हो जाने के बाद, एचसीएनजी का उपयोग दिल्ली की अन्य बसों और निजी वाहनों में किया जा सकेगा

 

सहारा न्यूज ब्यूरो
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment