दिल्ली पुलिस ने किया चार संदिग्ध कश्मीरी आतंकियों को गिरफ्तार
Last Updated 04 Oct 2020 01:12:33 AM IST
दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने चार संदिग्ध कश्मीरी आतंकवादियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस का दावा है कि चारों आतंकी दिल्ली में बड़े आतंकी हमले को अंजाम देने के लिए आए थे।
![]() दिल्ली में चार संदिग्ध कश्मीरी आतंकी गिरफ्तार |
चारों आरोपी अंसार गजवत-उल-हिंद से जुड़े हुए हैं। दबोचे गएआतंकियों से हुई पूछताछ के आधार पर छापेमारी की जा रही है।
पुलिस उपायुक्त प्रमोद सिंह कुशवाहा के अनुसार पकड़े गए आरोपियों की पहचान पुलवामा अल्ताफ अहमद डार (25) शोपियां, अनंतनाग निवासी इशफाक मजीद कोका (28), मुशताक अहमद गनी (27) और आकिब सफी (22) के रूप में हुई। इनके पास से पुलिस ने चार पिस्टल व 120 कारतूस, पांच मोबाइल व एक बलेनो कार बरामद की है।
पुलिस की पूछताछ में इन आतंकियों ने बताया है कि चारों अपने चीफ के कहने पर 27 सितम्बर को ही दिल्ली आए थे। यहां पहुंचकर इन्होंने हथियार लिए अब अगले आदेश का इंतजार कर रहे थे।
| Tweet![]() |