हाथरस गैंगरेप: युवा कांग्रेस ने जंतर-मंतर तक निकाला कैंडल मार्च

Last Updated 02 Oct 2020 09:10:03 PM IST

हाथरस गैंगरेप पीड़िता को न्याय दिलाने की मांग को लेकर शुक्रवार को गांधी जयंती पर भारतीय युवा कांग्रेस ने नई दिल्ली में रायसीना रोड से जंतर मंतर की ओर कैंडल मार्च निकाला।


इस कैंडल मार्च का नेतृत्व भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बी वी ने किया। कुछ कार्यकर्ता मार्च में महात्मा गांधी की वेशभूषा में शामिल हुए। मार्च के अंत में दो मिनट का मौन रखकर मृतक पीड़िता को श्रद्धांजलि भी दी गई।

इस अवसर पर श्रीनिवास ने कहा, "हाथरस सामूहिक दुष्कर्म की शिकार दलित बेटी को तथाकथित डबल इंजन वाली योगी आदित्यनाथ सरकार जीते जी सुरक्षा नहीं दे सकी। वहीं अब उसकी मौत के बाद परिजनों को प्रताड़ित करके अन्याय कर रही है। हम हर तरह के अन्याय के खिलाफ लड़ेंगे और हाथरस की गुड़िया को न्याय मिलने तक चुप नहीं रहेंगे।"

उन्होंने आगे कहा, "यह योगी राज है जहां व्यवस्था जंगलराज में बदल चुकी है। धर्म के ठेकेदारों ने न मानवता का ख्याल किया न हिन्दु रीतिरिवाजों का। वह कोई अपराधी नहीं थी, जो रात के अंधेरे में उसका अंतिम संस्कार किया गया। रात के अंधेरे में जिस प्रकार परिवारजनों को कैद कर पीड़िता का अंतिम संस्कार किया गया, वह भाजपा और योगी आदित्यनाथ के धार्मिक ढोंग को उजागर करता है।"

दरअसल हाथरस में दलित बेटी के साथ 4 लोगों ने मिलकर सामूहिक बलात्कार किया। उसकी जीभ काट दी गई और आखिरकार वह जिंदगी की जंग हार गई।


 

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment