दिल्ली एयरपोर्ट के टर्मिनल-2 से उड़ानें एक अक्टूबर से

Last Updated 29 Sep 2020 03:53:31 AM IST

दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर एक अक्टूबर से टर्मिनल-2 से दुबारा उड़ानें शुरू होंगी।


दिल्ली एयरपोर्ट के टर्मिनल-2 से उड़ानें एक अक्टूबर से

दिल्ली अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा लिमिटेड (डायल) ने सोमवार को बताया कि एक अक्टूबर से गोएयर की सभी उड़ानें और इंडिगो की ‘2000 सीरीज’ की उड़ानें टी-2 से रवाना होंगी।

छह माह बाद इस टर्मिनल पर उड़ानों की आवाजाही शुरू हो रही है। कोविड-19 के कारण दो महीने बंद रहने के बाद 25 मई को जब देश में घरेलू यात्री उड़ानें दुबारा शुरू हुईं तो उड़ानों की संख्या कम होने की वजह से दिल्ली में सिर्फ एक ही टर्मिनल टी-3 का इस्तेमाल जा रहा था।

उड़ानें बढ़ने पर इन्हें अब टी-2 पर स्थानांतरित किया जा रहा है।  डायल ने बताया कि 1 अक्टूबर से टी-2 पर 96 जोड़ी उड़ानों का परिचालन होगा।

वार्ता
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment