डीयू में दाखिले की दौड़ 12 अक्तूबर से, कट ऑफ शेड्यूल जारी

Last Updated 26 Sep 2020 11:15:55 AM IST

दिल्ली यूनिवर्सिटी के सत्र 2020-21 के मेरिट बेस्ड कोर्सेज में दाखिले 12 अक्टूबर से शुरू होंगे। जबकि प्रवेश परीक्षा आधारित स्नातक कोर्सेज के दाखिले 19 अक्टूबर और स्नातकोत्तर कोर्सेज के दाखिले 26 अक्टूबर से शुरू होंगे। डीयू ने शुक्रवार देर रात दाखिले के लिए कट ऑफ लिस्ट की तिथियां घोषित कर दीं।


डीयू के अनुसार मेरिट बेस्ड स्नातक कोर्सेज की पहली कट ऑफ लिस्ट 12 अक्टूबर को जारी होगी। इस कट ऑफ लिस्ट के अनुसार ऑनलाइन दाखिले 12 अक्टूबर की सुबह दस से 14अक्टूबर की शाम पांच बजे तक होंगे।

पहली कट ऑफ लिस्ट के आधार पर ऑनलाइन फीस 16 अक्टूबर की रात ग्यारह बजकर 59 मिनट तक जमा होगी। इसी प्रकार दूसरी कट ऑफ लिस्ट 19 अक्टूबर को जारी होगी।

दूसरी कट ऑफ लिस्ट के आधार पर कॉलेजों में 19 से 21 अक्टूबर तक दाखिले हो सकेंगे। फीस जमा 23 अक्टूबर तक हो सकेगी।

तीसरी कट ऑफ लिस्ट 26 अक्टूबर को आएगी। इस कट ऑफ लिस्ट के आधार पर 26 से 28 अक्टूबर तक दाखिले होंगे और फीस जमा 30 अक्टूबर तक होगी।

चौथी कट ऑफ लिस्ट 2 नवम्बर को जारी होगी। इस लिस्ट के आधार पर 2 से 4 नवम्बर तक दाखिले होंगे और फीस जमा 6 नवम्बर तक होगी। इसके बाद पांचवीं कट ऑफ 9 नवम्बर को जारी होगा। इस कट ऑफ लिस्ट के आधार पर 9 से 11 नवम्बर तक दाखिले होंगे। इसके बाद 18 नवम्बर से नए छात्रों के लिए नए सत्र की क्लासेज शुरू हो जाएंगी।

इसके बाद स्पेशल कट ऑफ लिस्ट 18 नवम्बर को जारी होगी। इस लिस्ट के आधार पर कॉलेजों में 18 से 20 नवम्बर को दाखिले होंगे। इस कट ऑफ लिस्ट के आधार पर फीस 22 नवम्बर तक जमा होंगे।

इसी प्रकार एंट्रेंस बेस्ड स्नातक कोर्सेज की पहली मेरिट लिस्ट 19 नवम्बर को जारी होगी। दाखिले 19 से 21 नवम्बर तक होंगे। इसी प्रकार 23 अक्टूबर को फीस जमा होगी। इसी प्रकार स्नातकोत्तर कोर्सेज की पहली मेरिट 26 अक्टूबर को जारी होगी। इसके आधार पर 26 से 28 अक्टूबर तक दाखिले होंगे। फीस जमा 30अक्टूबर तक हो सकेगा।
 

सहारा न्यूज़ ब्यूरो
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment