कपिल मिश्रा ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई, बोले- मेरे खिलाफ नफरत फैलाने का अभियान चलाया जा रहा

Last Updated 25 Sep 2020 09:32:57 AM IST

दिल्ली भाजपा नेता कपिल मिश्रा ने गुरुवार को पुलिस में शिकायत दर्ज कराई जिसमें कहा कि उनके खिलाफ कथित तौर पर ‘नफरत फैलाने’ के लिए अभियान चलाया जा रहा है।


दिल्ली भाजपा नेता कपिल मिश्रा (फाइल फोटो)

मिश्रा के विरोधियों का आरोप है कि उन्होंने सांप्रदायिक हिंसा से पहले 'भड़काऊ भाषण' दिया था।

मिश्रा ने ट्वीट किया, ‘‘मैंने दिल्ली पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है। यह शिकायत मेरे खिलाफ नफरत फैलाने के लिए चलाए जा रहे अभियान, मीडिया में झूठी खबरें फैलाने वाले लोगों, असली दंगाइयों और आतंकवादियों को बचाने वालों और मेरी तथा मेरे परिवार की सुरक्षा पर खतरा पैदा करने वालों के खिलाफ है।"

पुलिस ने पुष्टि की कि मिश्रा ने शिकायत दर्ज कराई है, लेकिन यह नहीं बताया कि शिकायत की प्रकृति क्या है।

दिल्ली पुलिस के अतिरिक्त जनसंपर्क अधिकारी अनिल मित्तल ने बताया, "कपिल मिश्रा ने दिल्ली पुलिस के विशेष प्रकोष्ठ को गुरुवार को शिकायत दी है। पुलिस इसकी जांच कर रही है।"

भाषा
नयी दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment