दिल्ली मेट्रो की मजेंटा और ग्रे लाइन की सेवाएं हुईं बहाल, बढ़ाया गया मेट्रो चलने का समय

Last Updated 11 Sep 2020 10:26:48 AM IST

दिल्ली मेट्रो की 7-लाइनों पर सेवा बहाली के बाद शुक्रवार को मजेंटा (जनकपुरी वेस्ट-बोटैनिकल गार्डन) और ग्रे लाइन (द्वारका-नजफगढ़) की सेवाएं भी शुरू हो गईं।


राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली क्षेत्र में शुक्रवार सुबह लाइन आठ (मजेंटा लाइन) जनकपुरी पश्चिम से बोटेनिकल गार्डन और लाइन नौ (ग्रे लाइन) द्वारका से नजफगढ़ पर मेट्रो सेवाएं बहाल हो गयीं और सभी संचालित मेट्रो लाइनों के संचालन समय में दो-दो घंटे की बढ़ोतरी कर दी गयी।

डीएमआरसी ने ट्वीट कर कहा, “दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के लोगों द्वारा हमारे सुरक्षा संबंधी दिशानिर्देशों का उचित तरीके से पालन करने के साथ ही हमनें मजेंटा और ग्रे लाइन पर संचालन आज सफलतापूर्वक शुरू कर दिया। एहतियात बरतें और सुरक्षित यात्रा करें।”

 

डीएमआरसी के एक प्रवक्ता ने बताया कि आज तक जिन लाइनों पर सेवा बहाल की गयी हैं, उन सभी पर संचालन समय में दो घंटे की बढ़ोतरी की गई है तथा इनका समय सुबह सात बजे से दिन में दोपहर बाद एक बजे और शाम को चार बजे से रात 10 बजे तक होगा।

शनिवार से सभी लाइनों का समय सुबह छह बजे से रात 11 बजे तक पहले की तरह हो जाएगा। नयी दिल्ली से द्वारका सेक्टर-21 जाने वाली एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन पर तीसरे चरण में 12 सितंबर को सेवा बहाल होगी।

वार्ता
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment