राजधानी में अब ब्लू व पिंक लाइन पर दौड़ी मेट्रो ट्रेन
कोरोना वायरस वैश्विक महामारी के कारण 171 दिन निलंबित रहीं दिल्ली मेट्रो की ब्लू लाइन और पिंक लाइन पर सीमित सेवाएं बुधवार को बहाल कर दी गईं।
![]() वैशाली रूट पर बुधवार को सोशल डिस्टेंसिग के साथ सफर करते यात्री। फोटो : एसएनबी |
पहले चरण में इन लाइनों पर ट्रेनें सुबह सात बजे से पूर्वाह्न 11 बजे तक और शाम चार बजे से रात आठ बजे तक चलेंगी।
दिल्ली मेट्रो रेल कारपोरेशन (डीएमआरसी) ने ट्वीट ने ट्वीट कर बताया कि ‘ब्लू और पिंक लाइनों की सेवाएं बुधवार को बहाल हो गईं। मेट्रो आपको आपके गंतव्य तक पहुंचाने के लिए धीरे-धीरे और व्यवस्थित तरीके से पुन: सेवा में उपलब्ध होगी।’ मेट्रो ने संचालन के समय में कटौती के साथ सोमवार से येलो लाइन पर सेवा पहले ही बहाल कर दी थी।
बुधवार को पहली पाली (सुबह 7 से 11 बजे तक) में यलो, ब्लू और पिंक लाइन पर कुल 33 हज़ार तीन सौ यात्रियों ने यलो लाइन से 21 मेट्रो से सफर किया। जिनमें 21,900, ब्लू लाइन से 9,600 और पिंक लाइन से 1,800 लोगों ने यात्रा की। दूसरे दिन मंगलवार को दोनों पालियों में पहले दिन की तुलना में दो हज़ार से भी ज्यादा 17600 लोगों ने यात्रा की। जबकि सोमवार को पहले दिन 15500 लोगों ने सफर किया था।
उल्लेखनीय है कि केंद्रीय गृह मंत्रालय ने देश में चरणबद्ध तरीके से मेट्रो सेवाएं बहाल करने के लिए हाल ही में दिशा-निर्देश जारी किए थे, जिसके बाद डीएमआरसी ने कहा था कि वह सात से 12 सितंबर के बीच तीन चरणों में सेवाएं बहाल करेगा। डीएमआरसी ने लोगों से अत्यावश्यक होने पर ही मेट्रो का इस्तेमाल करने की अपील की है।
फीडर सेवा शुरू करने की मांग उठी : अब मेट्रो फीडर को चालू किये जाने की आवाज उठने लगी है। अनलॉक-4 के तहत बाज़ार तो खुल गए हैं,लेकिन खरीदार नही है। ऐसे में मेट्रो के चलने से दुकानदारों को उम्मीद जगी है कि उनका कारोबार धीरे-धीरे पटरी पर आ जाएगा, लेकिन इसके लिए वह चाहते हैं कि पहले की तरह मेट्रो फीडर बसों को चलाया जाए, जिससे कि यात्रियों को मेट्रो स्टेशन तक पहुंचने और वापस घर लौटने में आसानी हो।
| Tweet![]() |