दिल्ली में येलो लाइन पर सोमवार से दौड़ेगी मेट्रो
दिल्ली मेट्रो रेल निगम (डीएमआरसी) की येलो लाइन (समयपुर बादली से हुड्डा सिटी सेंटर और रैपिड मेट्रो, गुरुग्राम) पर मेट्रो रेल का संचालन सोमवार सुबह सात बजे से 11 बजे और शाम को भी चार घंटे, शाम चार बजे से रात आठ बजे तक होगा।
![]() दिल्ली मेट्रो |
इसका अर्थ है कि मेट्रो दो शिफ्ट में चलेगी। इस दौरान ट्रेनों को सैनिटाइज किया जाएगा तथा मेट्रो स्टेशन पर कोरोना से बचाव के लिए साफ सफाई संबंधी जरूरी उपाय किए जाएंगे। सोमवार व मंगलवार को सिर्फ येलो लाइन पर मेट्रो सेवाएं उपलब्ध रहेंगी और 57 ट्रेनें 462 फेरे लगाएंगी।
दिल्ली मेट्रो का परिचालन 22 मार्च से बंद है और अब 169 दिनों बाद मेट्रो के पहिए पटरी पर आने के तैयार हैं। इसके लिए डीएमआरसी ने पूरी तैयारियां कर ली हैं और धीरे-धीरे अन्य लाइनों पर भी मेट्रो का परिचालन हो जाएगा। अगले पांच दिनों यानि 12 सितंबर से मेट्रो की सभी लाइनों पर परिचालन शुरू हो जाएगा। डीएमआरसी की ट्रेनें चलाने के लिए मानक संचालन प्रकिया (एसओपी) बुधवार को घोषित की गयी थी जिसमें कर्मचारियों तथा यात्रियों के लिए विस्तृत दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं।
पहले चरण में सात, नौ और 10 सितंबर को मेट्रो ट्रेन सेवाएं संचालित होंगी। सात और आठ सितंबर को येलो लाइन (समयपुर बादली से हुड्डा सिटी सेंटर और रैपिड मेट्रो, गुरुग्राम) का संचालन सुबह चार घंटे (सात बजे से 11 बजे) और शाम को भी चार घंटे (शाम चार बजे से रात आठ बजे) तक होगा। सभी स्टेशनों पर तैनात अधिकारियों/कर्मचारियों की टीम स्टेशनों के भीतर कार्यावधि के दौरान साफ-सफाई और सुव्यवस्था सुनिश्चित करेगी। इसके अतिरिक्त वे भीड़ के बढ़ जाने तथा सोशल डिस्टेंसिंग नियमों का पालन न होने की स्थिति में स्टेशन में यात्रियों के प्रवेश को नियंत्रित करेंगे। भीड़ के नियंत्रण के लिए, स्टेशनों/ट्रेनों में लगे सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से निगरानी भी की जाएगी।
| Tweet![]() |