ताहिर को दिल्ली दंगों के लिए मिला था ‘संदिग्ध कंपनियों’ से पैसा

Last Updated 01 Sep 2020 01:41:43 AM IST

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने सोमवार को कहा कि आम आदमी पार्टी (आप) के निलंबित पार्षद ताहिर हुसैन को ‘संदिग्ध कंपनियों’ और हवाला ऑपरेटरों से नकद पैसा मिला था।


आम आदमी पार्टी (आप) के निलंबित पाषर्द ताहिर हुसैन (file photo)

इसका इस्तेमाल फरवरी में दिल्ली में सीएए विरोधी प्रदर्शन और दंगे भड़काने के लिए किया गया।

केंद्रीय जांच एजेंसी ने हुसैन को पिछले सप्ताह गिरफ्तार किया था और एक स्थानीय अदालत ने गत 28 अगस्त को उसे छह दिन के लिए ईडी की हिरासत में भेज दिया था। एजेंसी सोमवार को उसे पूछताछ के लिए तिहाड़ जेल से अपने कार्यालय लाई।

ईडी ने कहा कि हुसैन को धनशोधन और सीएए विरोधी प्रदर्शन तथा फरवरी 2020 में उत्तर-पूर्वी दिल्ली में दंगे कराने के लिए धन प्रदान करने में भूमिका की जांच के लिए धनशोधन रोकथाम कानून के तहत गिरफ्तार किया गया है।

जांच एजेंसी ने दंगों की जांच से जुड़ी दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा द्वारा दर्ज विभिन्न प्राथमिकियों का अध्ययन करने के बाद हुसैन और अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया था।

भाषा
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment