दिल्ली हिंसा मामला: AAP के निलंबित पार्षद ताहिर हुसैन से आज ED करेगी पूछताछ
Last Updated 31 Aug 2020 03:26:27 PM IST
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) उत्तरपूर्वी दिल्ली में हुई हिंसा और तब्लीगी जमात मामले की जांच के सिलसिले में तिहाड़ जेल से पूछताछ के लिए आप के निलंबित पार्षद ताहिर हुसैन को एजेंसी के मुख्यालय लेकर आई।
![]() ताहिर हुसैन (फाइल फोटो) |
ईडी के शीर्ष अधिकारियों के मुताबिक, हुसैन को इस साल फरवरी में उत्तरपूर्वी दिल्ली में हुई हिंसा मामले की जांच के लिए तिहाड़ जेल से दक्षिण दिल्ली के खान मार्केट इलाके में स्थित एजेंसी के मुख्यालय लाया गया।
अधिकारी ने कहा कि हुसैन से दिल्ली दंगों के लिए फंडिंग के बारे में भी पूछताछ की जाएगी। उन्होंने आगे कहा कि उनसे यह भी पूछताछ की जा रही है कि दंगों के लिए धन इकट्ठा करने के लिए वह किस हवाला संचालक के संपर्कमें थे।
तब्लीगी जमात प्रमुख मौलाना साद के साथ उनके संबंधों के बारे में भी उनसे पूछताछ की जाएगी।
| Tweet![]() |