दिल्ली में 24 घंटे में 1142 नए केस, 29 ने तोड़ा दम

Last Updated 26 Jul 2020 05:58:12 AM IST

दिल्ली में शनिवार को 1142 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 1.29 लाख से अधिक हो गई है।


दिल्ली में 24 घंटे में 1142 नए केस, 29 ने तोड़ा दम

शनिवार को दिल्ली सरकार द्वारा जारी स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार बीते 24 घंटे में 29 रोगियों की मौत भी हुई है।  इससे पहले 20 जून को एक दिन में सामने आए संक्रमण के मामलों की संख्या गिरकर 954 रह गई थी। मंगलवार से प्रतिदिन एक हजार से अधिक मामले सामने आ रहे हैं।  दिन भर 20, 509 लोगों की टेस्टिंग हुई।

इन ताजे आंकड़ों के आने के साथ ही अब दिल्ली में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1, 29, 531 हुई तो 1, 13, 068 लोग स्वस्थ हुए, 3, 806 लोगों की अब कोविड संक्रमण से मौत हो चुकी है। जबकि अब तक कोविड परीक्षण यानी टेस्टिंग का आंकड़ा बढ़कर 9, 29, 244 हो चुका है। जो प्रति 10 लाख की आबादी के हिसाब से 48, 907 दर्ज किया गया है।

बीते चौबीस घंटे में हुई कुल टेस्टिंग में 5, 690 आरटी पीसीआर, 14, 819 रेपिड एंटीजन टेस्ट किए गए। शनिवार को रात 7 बजे तक 12, 657 एक्टिव केस थे। होम आइसोलेशन की संख्या में लगातार कमी दर्ज की जा रही है। इसके तहत 7, 339 लोगों को होम आइसोलेशन पर रखा गया था। कंटेनमेंट जोन की संख्या 704 थी।

इस दौरान कुल 319 कोरोना संबंधी मदद के लिए काल्स प्राप्त हुई। 961 लोगों को एम्बुलेंस भेजी गई। विभिन्न कोविड केंद्रों में कुल 3135 मरीजों को भर्ती किया गया है। डेडिकेटिड कोविड केयर सेंटर में 904 जबकि कोविड हेल्थ सेंटर में 137 लोगों को भर्ती किया गया है। अस्पतालों में कुल 12, 340 बिस्तर खाली थे। तो वहीं कोविड केयर सेंटर में 5553, हेल्थ सेंटर में 417 बिस्तर खाली थे।

सहारा न्यूज ब्यूरो
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment