दिल्ली में भारी बारिश का कहर, ड़ूबने से एक व्यक्ति की गई जान

Last Updated 19 Jul 2020 11:32:41 AM IST

दिल्ली में रात भर हुई भारी बारिश के कारण मिंटो रोड पर हुए जलभराव के चलते रविवार की सुबह लगभग 60 साल का एक व्यक्ति डूब गया। मृतक टेम्पो चालक था। वहीं एक बस चालक, कंडक्टर और एक ऑटो-रिक्शा चालक को अग्निशामक दल ने बचा लिया।


बारिश के कारण शहर के कई हिस्सों में पानी भर गया है। लोगों को गरमी से राहत मिली है लेकिन दूसरी वजहों से उन्हें मुश्किल का सामना करना पड़ रहा है।

क्नॉट प्लेस के पास स्थित मिंटो ब्रिज अंडरपास पूरी तरह पानी में डूब गया है। इस पुल के नीचे डीटीसी की बसों के फंसे होने की खबर है।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया, "कुंदन नाम का व्यक्ति आज सुबह कनॉट प्लेस से नई दिल्ली रेलवे स्टेशन की ओर टाटा ऐस चलाकर जा रहा था। रात भर हुई बारिश के कारण मिंटो ब्रिज के नीचे जलभराव हो गया था। उसने अपनी गाड़ी को पानी के बीच से निकालने की कोशिश की लेकिन वह डूब गया और उसकी मौत हो गई। उसके शरीर पर कोई बाहरी चोट के कोई निशान नहीं पाए गए हैं।"

शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। अधिकारी ने कहा कि सीआरपीसी की धारा 174 के तहत पूछताछ चल रही है।

इस बीच, दिल्ली अग्निशमन सेवा के निदेशक अतुल गर्ग ने कहा कि दमकलकर्मियों ने दिल्ली परिवहन निगम की बस के चालक और कंडक्टर को बचा लिया है। यह भी एक ऑटो के साथ मिंटो अंडरपास में गहरे पानी में फंस गए थे। ऑटो चालक को भी बचा लिया गया है।

बता दें कि शनिवार रात हुई भारी बारिश के चलते दिल्ली में कई स्थानों पर पानी भर गया था।

 

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment