दिल्ली सरकार ने खरीदीं 6 लाख टेस्ट किट

Last Updated 29 Jun 2020 12:48:38 AM IST

कोरोना की टेस्टिंग में और तेजी लाने के लिए दिल्ली सरकार ने छह लाख टेस्ट किट खरीदी हैं। अब तक दिल्ली में 4 लाख 78 हजार कोरोना टेस्ट हुए हैं।


दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (फाइल फोटो)

दो सप्ताह पहले तक दिल्ली में रोज 5-6 हजार लोगों के टेस्ट किए जा रहे थे। अब यह संख्या बढ़ाकर लगभग 20 हजार प्रतिदिन कर दी गई हैं। आने वाले दिनों में इसे और बढ़ाया जाएगा।

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बताया कि उनकी सरकार ने 6 लाख एंटीजन टेस्ट किट खरीदी है। अब कोरोना का टेस्ट कराने के लिए दिल्ली वालों को धक्के नहीं खाने पड़ेंगे। सभी लैब्स में प्रतिदिन पूरी क्षमता के साथ टेस्ट हो रहे हैं।

एंटीजन टेस्ट के जरिए कोरोना जांच का नतीजा 30 मिनट के अंदर आ जाता है। एंटीजन टेस्ट के जरिए कोरोना का टेस्ट आसान हुआ है और अब इसी के माध्यम से टेस्टिंग बढ़ाई जा रही है।

जुलाई में दिल्ली में प्रतिदिन लगभग 30 हजार कोरोना टेस्ट किए जा सकते हैं। दिल्ली में कोरोना संक्रमण की स्थिति पर केजरीवाल ने कहा  कि 30 जून तक यहां लगभग एक लाख केस हो जाएंगे और अस्पतालों में 15 हजार बेड की आवश्यकता होगी।

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment