CoronaVirus: मोदी सरकार का बड़ा कदम, देश की पहली कोरोना टेस्टिंग मोबाइल लैब हुई लांच

Last Updated 19 Jun 2020 09:56:08 AM IST

देश में कोरोना के बढ़ते मामलों को देख कर केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने अब देश में पहली बार कोविड-19 टेस्टिंग मोबाइल लैब लांच किया है।


देश की पहली कोरोना टेस्टिंग मोबाइल लैब लांच

इस मोबाइल लैब के जरिये टीबी और एचआईवी की भी जांच की जा सकेगी। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन ने गुरुवार को इस मोबाइल लैब को लॉन्च किया।



मिली जानकारी के मुताबिक, इस मोबाइल लैब के जरिए रोजाना आरटी-पीसीआर तकनीक से 25 और ईएलआईएसए तकनीक से 300 कोरोना वायरस के परीक्षण हो सकेंगे। इस मोबाइल लैब को आधुनिक सुविधा से तैयार किया गया है।



स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, इस लैब का प्रयोग ऐसी जगहों पर किया जाएगा जहां लैब की सुविधा नहीं है। इस मौके पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने कहा कि हमारे देश में फरवरी में केवल एक ही प्रयोगशाला थी, लेकिन आज हमारे पास 953 प्रयोगशालाएं हैं। इसमें 700 सरकारी हैं। ऐसे में अब देश में कोरोना वायरस की ज्यादा जांच हो पाएगी।



उन्होंने कहा कि अब तक देश भर में कोविड -19 के 62, 49,668 टेस्ट हो चुके है। पिछले 24 घंटे में कुल 1, 65,412 टेस्ट किए गए। साथ ही उन्होंने बताया कि आईसीएमआर ने जून के अंत तक रोज करीब तीन लाख टेस्ट का लक्ष्य रखा गया है।

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment