अमित शाह रविवार को दिल्ली में कोविड-19 की स्थिति की समीक्षा करेंगे

Last Updated 13 Jun 2020 05:08:33 PM IST

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोविड-19 की स्थिति का जायजा लेने के लिए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह रविवार को यहां समीक्षा बैठक करेंगे।


केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (फाइल फोटो)

गृह मंत्रालय ने ट्वीट किया, शाह और स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन पूर्वाह्न 11 बजे दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के साथ बैठक करेंगे। राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एसडीएमए) के सदस्य भी बैठक में हिस्सा लेंगे।


दिल्ली में कोविड-19 मामलों की संख्या 36,824 होने के मद्देनजर यह बैठक हो रही है। शहर में इस बीमारी से 1,214 की मौतें हो चुकी हैं।

दिल्ली में कोरोना की स्थिति दिन पर दिन बदतर होती जा रही है और रोज संक्रमितो होने वालों की संख्या बढ़ती ही जा रही है।

 

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment