दिल्ली के पांच बड़े होटलों को बनाया गया कोविड अस्पताल, मेडिकल प्रबंधन का जिम्मा संभालेंगे निजी अस्पताल

Last Updated 30 May 2020 09:58:22 AM IST

राजधानी के पांच फाइव स्टार होटलों को कोरोना अस्पताल में तब्दील किया गया है। इन पांच होटलों में कोरोना मरीज के लिए दो हजार बेड़ का विशेष अस्पताल बनाया गया है।


पांच फाइव स्टार होटल कोरोना अस्पताल में तब्दील (प्रतीकात्मक फोटो)

एक दिन में एक हजार कोरोना मरीज आने के बाद सरकार ने यह फैसला लिया है। दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य सचिव ने शुक्रवार को जिलाधिकारियों को होटल तुरंत इस कार्य के लिए आरक्षित करने का आदेश दिया है। 

दिल्ली सरकार ने निजी अस्पतालों को आदेश दिया कि वे होटलों में पर्याप्त ड़ॉक्टर‚ नर्स व पैरा मेडि़कल कर्मचारी मुहैया कराएं। इन अस्पतालों को होटल के कमरे में कोरोना मरीज को ऑक्सीजन सिलेंड़र भी मुहैया कराना होगा। दवा‚ सुरक्षा किट‚ मास्क‚ थर्मामीटर व ॲाक्सीजन सिलेंड़र भी अस्पताल को देना होगा।

एक निजी अस्पताल को एक होटल टेकओवर करना होगा।

दिल्ली सरकार एक मरीज के लिए पांच हजार रुपए प्रतिदिन की दर से अस्पताल को राशि देगी जिसमें ड़ॉक्टर नर्स व अन्य खर्च शामिल होगा। इस प्रकार पांच हजार बिस्तर की व्यवस्था तुरंत हो पाएगी।

कोविड के पांच निजी अस्पताल व होटल का ब्यौरा

1.होटल क्राउन प्लाजा (ओखला)– बत्रा अस्पताल से संबद्ध
2. होटल सूर्या (न्यू फ्रेंड्स कालोनी)– अपोलो अस्पताल से संबद्ध
3. होटल सिद्धार्थ (राजेन्द्र प्लेस)– बीएल कपूर अस्पताल से संबद्ध
4. होटल जितिवेश पूसा रोड़– गंगाराम अस्पताल से संबद्ध
5. होटल शेरेटन (साकेत)– मैक्स सुपर स्पेशिएलिटी अस्पताल से संबद्ध

 

संजय के झा/एसएनबी
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment