दिल्ली-गाजियाबाद सीमा पर सख्त चौकसी के चलते हुआ ट्रैफिक जाम

Last Updated 28 May 2020 01:12:59 PM IST

दिल्ली-गाजियाबाद बॉर्डर पर गुरुवार को वाहनों की भारी आवाजाही देखी गई।


जिले में कोरोनोवायरस के मामलों की संख्या में वृद्धि को देखते हुए गाजियाबाद प्रशासन ने सोमवार को दिल्ली से लगी इसकी सीमा को सील कर दिया, जिसके चलते यहां वाहनों की भीड़ बड़ी संख्या में जमा हो गई।

चूंकि पुलिस यातायात कर रहे लोगों के ई-पास की सख्ती से जांच कर रहे थे इसलिए गुरुवार की सुबह गाजीपुर के पास ट्रैफिक जाम होते देखा गया। सड़क पर लगे बैरिकेडिंग से भी यह समस्या उत्पन्न हुई।

सीमा पार करने की अनुमति केवल उन लोगों को ही दी जा रही है, जिनके पास वाकई में कोई आवश्यक काम हो। डॉक्टरों, पुलिस कर्मियों, पैरामेडिकल स्टाफ और मीडियाकर्मियों को भी अपने पहचान पत्र के साथ सीमा पार जाने की अनुमति दी जा रही है।

इससे पहले, 19 मई को दिल्ली-गुरुग्राम और दिल्ली-नोएडा सीमा पर भी यही स्थिति देखने को मिली थी क्योंकि लॉकडाउन 4.0 के दूसरे दिन लोग बड़ी संख्या में सड़कों पर निकल आए थे। यहां वाहनों की कतार लगभग एक किलोमीटर से अधिक लंबी थी क्योंकि सीमा पर तैनात पुलिस लोगों के पास और पहचान पत्र की जांच कर रहे थे।
 

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment