बिहार के पूर्व सांसद पप्पू यादव पर एफआईआर दर्ज

Last Updated 14 May 2020 04:51:16 AM IST

बिहार के बाहुबली नेता और पूर्णिया लोकसभा सीट से पूर्व सांसद पप्पू यादव पर दिल्ली पुलिस ने लॉकडाउन का उल्लंघन करने और अवैध रूप से सैकड़ों मजदूरों को जमा करने समेत अन्य धाराओं के तहत अमर कालोनी थाने में एफआईआर दर्ज की है।


बिहार के बाहुबली नेता और पूर्णिया लोकसभा सीट से पूर्व सांसद पप्पू यादव

डीसीपी आरपी मीणा ने भी मामले की पुष्टि की है।
जानकारी के मुताबिक मंगलवार को ओखला मंडी के कैप्टन गौड़ मार्ग पर पूर्व सांसद ने अवैध रूप से सैकड़ों की संख्या में मजदूरों की भीड़ एकत्र की थी। इस दौरान सोशल डिस्टेंस का भी पालन नहीं किया गया था। उन्होंने मजदूरों का समर्थन भी किया था। इसके चलते मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है। 

इस दौरान बिहार के पूर्व सांसद पप्पू यादव ने नीतीश सरकार पर हमला बोलते हुए कहा था कि वह प्रवासी मजदूरों को उनके घर बिहार के विभिन्न जिलों में पहुंचाने की व्यवस्था करेंगे। उनके साथ करीब 200 से अधिक मजदूर व कामगार शामिल हुए थे और सभी नीतीश सरकार का विरोध कर रहे थे।

सहारा न्यूज ब्यूरो
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment