राजधानी में कोरोना के 224 नए मामले, संक्रमितों की संख्या 6542 हुई

Last Updated 10 May 2020 03:43:07 AM IST

राजधानी में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 6542 हो गई है। पिछले 8 घंटों में यहां कोरोना के 224 नए मरीज सामने आए हैं।


कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 6542 हुई, 224 नए मामले आए सामने

इस दौरान न तो कोई संक्रमित स्वस्थ हुआ न ही किसी की मौत की खबर है।  दरअसल दिल्ली सरकार ने भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के हिसाब से अपना टाइम साईकल बदल दिया है। पहले एक दिन के सायं 4 बजे से लेकर दूसरे दिन के सायं 4 बजे तक के 24 घंटे का आंकड़ा जारी किया जाता था।

अब 1 ही दिन के मध्यरात्रि 12 बजे से लेकर रात 12 बजे तक का डाटा आएगा। बता दें कि कोराना की दिल्ली में दस्तक देने के बाद ही दिल्ली सरकार अन्य राज्यों की अपेक्षा हर दिन आंकडा जारी करने में लेटलतीफी दिखाती रही है। रात 11 बजे तक आंकडे जारी करती थी।

महानिदेशालय स्वास्थ्य सेवाओं द्वारा जारी कोरोना बुलेटिन वह 8 मई सायं 4 बजे से लेकर 8 मई रात 12 बजे तक का है। यानी सिर्फ  8 घंटे का है।

अब अगला हेल्थ बुलेटिन रविवार सुबह जारी किया जाएगा। उस हेल्थ बुलिटिन में बताया जाएगा कि 9 मई को दिल्ली में क्या स्थिति रहेगी। यानी अब हेल्थ बुलिटिन रात की बजाय सुबह आएगा। दिल्ली में अब तक इस वायरस के संक्रमण से 68 लोगों की जान गई है। जबकि अब तक 2020 स्वस्थ हो चुके हैं।

सहारा न्यूज ब्यूरो
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment