दिल्ली: पिज्जा डिलिवरी ब्वॉय कोरोना पॉजिटिव, 72 परिवार क्वारंटाइन

Last Updated 16 Apr 2020 01:37:14 PM IST

दक्षिणी दिल्ली की पॉश कॉलोनी में एक पिज्जा डिलिवरी ब्वॉय के कोरोना (कोविड-19) पॉजिटिव पाये जाने से इलाके में हड़कंप मच गया।


(प्रतीकात्मक तस्वीर)

दक्षिणी दिल्ली के जिलाधिकारी  बीएन मिश्रा ने गुरुवार को बताया कि मालवीय नगर में पिज्जा की डिलीवरी करने वाले ब्वॉय को कोरोना संक्रमित पाया गया है।

उन्होंने बताया कि इसके बाद ऐहतियात के तौर पर 72 परिवार जो उसके संपर्क में आए थे उन्हें घर में ही क्वारंटाइन कर दिया गया है। इसके अलावा संक्रमण प्रभावित के साथ काम करने वाले 17 अन्य को भी क्वारंटाइन में भेज दिया गया है।

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार गुरुवार सुबह तक राजधानी में कोरोना संक्रमण प्रभावितों का आंकड़ा 1578 पर पहुंच गया है और अब तक 32 लोगों की मौत हो गयी है। 40 लोगों को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।

दिल्ली के कुल कोरोना पीड़ितों में 1080 विशेष ऑपरेशंस से जुड़े मामले हैं जो निजामुद्दीन मरकज के हैं।
 

वार्ता
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment