दिल्ली के थोक फल और सब्जी मंडियों में ऑड-ईवन

Last Updated 14 Apr 2020 02:42:44 AM IST

थोक बाजारों में सोशल डिस्टेंसिंग को बरकरार रखने के लिए दिल्ली सरकार ने एक अहम फैसला लेते हुए सोमवार को फल और सब्जी मंडियों में ऑड-ईवन लगाने का फैसला लिया।


राज्य के विकास मंत्री गोपाल राय (file photo)

राज्य के विकास मंत्री गोपाल राय ने राष्ट्रीय राजधानी के सात थोक बाजारों के संगठनों के सदस्यों के साथ बैठक की। इस दौरान बाजारों में सोशल डिस्टेंसिंग को बरकरार रखने के लिए फल और सब्जी मंडियों की टाइ¨मग जैसे कई निर्णय लिये गये।
राज्य सरकार ने थोक बाजारों में सरकारी आदेश को लागू करवाने के लिए दिल्ली कृषि बोर्ड के उपाध्यक्ष एवं विकास सचिव के नेतृत्व में चार विशेष कार्य बल और सात अधिकारियों को नियुक्त किया है।
श्री राय कहा, ‘‘दिल्ली में सात थोक बाजार है, जिनमें पांच फल, सब्जियों, मछली और मुर्गी पालन के हैं तथा दो (नजफगढ़ और नरेला) विशेष तौर पर सब्जियों के है। अब फसलें आने लगी हैं, इसलिए राजधानी में उचित आपूर्ति बनाए रखने के लिए सभी मंडियां सक्रिय हो गई हैं। इस वजह से इन बाजारों में सोशल डिस्टेंसिंग के लिए समस्या उत्पन्न हो सकती है। इसलिए आज मैंने इन बाजारों के संगठनों से साथ बैठक की।

उन्होंने कहा, ‘‘दिल्ली सरकार ने सोशल डिस्टेंसिंग को बरकरार रखने के लिए इन बाजारों में ऑड-ईवन नीति को लागू किया है। इस योजना के तहत 1, 3, 5, 7 और 9 तारीख के ऑड नंबर के प्लेटफॉर्म पर बिक्री करने की इजाजत होगी तथा 0, 2, 4, 6 और 8 तारीख को ईवन नंबर के प्लेटफॉर्म पर बिक्री करने की अनुमति दी जाएगी।’’

उन्होंने कहा, ‘‘सरकार ने इन थोक बाजारों के समय को बदलने का निर्देश दिया है। सब्जी बाजार सुबह छह बजे से पूर्वान 11 बजे तक खुलेंगे तथा फल बाजार दोपहर दो बजे से शाम छह बजे तक लगेंगे। इन बाजारों में प्रवेश सिर्फ कुपन के जरिये मिलेगी और राज्य सरकार ने इन बाजारों पर निगरानी रखने के लिए सात नोडल अधिकारियों को नियुक्त किया है।’’

वार्ता
नयी दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment