दिल्ली में शनिवार को आए कोविड19 के 166 नए मामले

Last Updated 12 Apr 2020 05:09:35 AM IST

राजधानी दिल्ली में शनिवार को कोरोना वायरस से ग्रसित व्यक्तियों की संख्या में एक बार फिर तेजी से इजाफा हुआ है। बीते 24 घंटे के दौरान दिल्ली में कोरोना वायरस के 166 नए मामले सामने आए हैं।


दिल्ली में शनिवार को आए कोविड19 के 166 नए मामले

तेजी से सामने आए इन नए मामलों के साथ ही दिल्ली में अभी तक कोरोना वायरस के कुल 1069 रोगी सामने आ चुके हैं। जिनमें से 19 व्यक्तियों की मृत्यु हो चुकी है। गौरतलब है कि शुक्रवार तक दिल्ली में कोरोना वायरस से 903 व्यक्ति पीड़ित थे। दिल्ली सरकार द्वारा दी गई आधिकारिक जानकारी के मुताबिक अभी तक 26 व्यक्ति जोकि कोरोना वायरस से ग्रसित थे पूरी तरह स्वस्थ हो चुके हैं। कुल 1023 रोगी दिल्ली के विभिन्न अस्पतालों में भर्ती हैं। एक विदेशी व्यक्ति जोकि कोरोना वायरस से ग्रसित था, वापस अपने देश लौट चुका है।


दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक अभी तक कोरोना वायरस की चपेट में आने बाद दिल्ली के अस्पतालों में भर्ती कराए गए व्यक्तियों में से 8 व्यक्तियों को वेंटिलेटर पर रखा गया है जबकि गंभीर अवस्था में 54 व्यक्तियों को आईसीयू में रखा गया है। कोरोना वायरस के इन रोगियों में से 23 व्यक्तियों को ऑक्सीजन चढ़ाई जा रही है। सबसे अधिक 236 कोरोना पॉजिटिव व्यक्तियों का उपचार एलएनजेपी अस्पताल में चल रहा है।



दिल्ली सरकार द्वारा करवाए गई 11,709 व्यक्तियों की जांच में 1069 व्यक्ति कोरोना वायरस से पॉजिटिव पाए गए हैं। जबकि 10,218 व्यक्ति इस जांच में नेगेटिव पाए गए हैं। वहीं 464 व्यक्तियों की जांच रिपोर्ट आनी अभी बाकी है।

दिल्ली सरकार का दावा है कि यदि कोरोना वायरस के रोगियों की संख्या बढ़कर प्रतिदिन 500 तक भी पहुंच जाए तो भी सरकार ने इतने बड़े पैमाने पर रोगियों के उपचार की पूरी तैयारी कर ली है। इससे भी एक कदम आगे बढ़कर अब दिल्ली सरकार 1000 रोगी प्रतिदिन के हिसाब से अपनी तैयारियों में जुटी है।

दिल्ली सरकार के वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, "दिल्ली में संभावित रोगियों की संख्या को देखते हुए आवश्यक उपकरणों जैसे कि वेंटिलेटर, आईसीयू बेड, टेस्टिंग क्षमता आइसोलेशन बेड, आइसोलेशन बेड, डॉक्टर नर्स की पूरी व्यवस्था की जा रही है।"

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment