कोरोना वायरस: मरकज निजामुद्दीन ने क्वारंटाइन सुविधा की पेशकश की

Last Updated 31 Mar 2020 03:41:55 PM IST

दिल्ली स्थित मरकज निजामुद्दीन में विभिन्न राज्यों से आए लोगों में तेलंगाना के कुछ लोगों की कथित मौत के बाद मंगलवार को मरकज निजामुद्दीन ने अपने परिसर को क्वारंटाइन सुविधा के रूप में इस्तेमाल करने की सरकार को पेशकश की है।


मरकज ने जारी एक बयान में कहा है, "मर्कज निजामुद्दीन पूरे परिसर को वर्तमान में महामारी की चुनौती से निपटने में अधिकारियों की मदद करने के लिए एक संगरोध (क्वारंटाइन) सुविधा के रूप में विनम्रतापूर्वक पेश करना चाहेगा।"

बयान में यह भी स्पष्ट किया गया है कि तबलीगी जमात का कार्यक्रम राजधानी और बाद में देश भर में तालाबंदी की घोषणा से पहले ही शुरू हुआ था।

बयान में आगे कहा गया है, "जब माननीय प्रधानमंत्री ने 22 मार्च, 2020 को जनता कर्फ्यू की घोषणा की, केंद्र में चल रहे कार्यक्रम को तुरंत बंद कर दिया गया। हालांकि 21 मार्च, 2020 को देशभर में रेलवे के अचानक रद्द होने के कारण आगंतुकों का एक बड़ा समूह परिसर में फंस गया।"

मरकज ने बयान में आगे कहा है, "जनता कर्फ्यू के दौरान आगंतुकों को सलाह दी गई कि वे रात नौ बजे तक बाहर न निकलें। लेकिन इसी बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री ने अगले दिन यानी 23 मार्च को दिल्ली में एक सप्ताह की तालाबंदी की घोषणा की, जो कि 31 मार्च तक थी। इससे आगंतुकों की घर वापसी की संभावना कम हो गई।"

मरकज ने बयान में पूरे प्रकरण का सिलसिलेवार ब्यौरा दिया है और कहा है कि संस्था देश में कोरोना वायरस महामारी के बीच जारी दिशा-निर्देशों के अनुपालन में अधिकारियों का पूरा सहयोग किया।
मरकज ने साथ ही मीडिया पर आरोप लगाया कि संक्रमित लोगों और कथित तौर पर धार्मिक सभा में शामिल होने वालों की मौत के जो आंकड़े पेश किए गए, वे आधारहीन थे।
 

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment