दिल्ली में करीब 20 हजार घरों पर होम क्वारंटीन की मुहर: उपराज्यपाल बैजल

Last Updated 31 Mar 2020 01:39:31 PM IST

निजामुद्दीन के मरकज में लॉकडाउन के बावजूद बड़ी संख्या में लोगों के जुटने और यहां 24 के कोरोना वायरस (कोविड 19) से संक्रमित पाये जाने के बाद दिल्ली में करीब 20 हजार घरों की पहचान कर कड़ाई से होम क्वारंटीन की निगरानी में रखा गया है।


उपराज्यपाल अनिल बैजल ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और अन्य मंत्रियों तथा उच्चाधिकारियों के साथ बैठक के बाद यह जानकारी दी। बैजल ने कहा कि मरकज की घटना के बाद 20 हजार घरों को चिन्हित कर होम क्वारंटीन किया जायेगा।

इसमें सबसे अधिक संख्या दक्षिण पूर्वी दिल्ली की हैं।

उपराज्यपाल ने कहा कि लाॅकडाउन का सभी को कड़ाई से पालन करना होगा। उन्होंने कहा कि भोजन उपलब्ध कराने के लिये 500 स्थानों को बढाकर ढाई हजार किया जा रहा है जिससे सोशल डिस्टेंंसिंग (सामाजिक दूरी) का सख्ती से पालन कराया जा सके।

बैजल ने कहा सोशल डिस्टेंंसिग के लिए हर स्तर पर जागरूक करने की जरुरत है।

वार्ता
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment