दिल्लीः कोरोना संक्रमित मरीजों का इलाज कर रहे डॉक्टर निजी होटल में रहेंगे, शिफ्ट में करेंगे काम

Last Updated 30 Mar 2020 03:52:33 PM IST

लोकनायक जयप्रकाश अस्पताल (एलएनजेपी) और जीबीपी अस्पतालों में कोरोना वायरस के मरीजों का इलाज कर रहे डॉक्टर दिल्ली सरकार के खर्च पर यहां एक निजी होटल में रहेंगे।


दिल्ली स्वास्थ्य विभाग ने एक आदेश में यह जानकारी दी है।

गत 29 मार्च को जारी किये गये आदेश में कहा गया है कि ये डॉक्टर मध्य दिल्ली में स्थित ललित होटल में रहेंगे।

आदेश में कहा गया है, ‘‘यह निर्णय लिया गया है कि एलएनजेपी अस्पताल और जीबी पंत अस्पताल में कोरोना वायरस मरीजों का इलाज कर रहे डॉक्टरों को होटल ललित में आवास प्रदान किया जायेगा और इसका खर्च दिल्ली सरकार द्वारा वहन किया जायेगा।’’

नई दिल्ली के जिला मजिस्ट्रेट बाराखंभा रोड पर होटल में 100 कमरे उपलब्ध कराने के लिए आवश्यक व्यवस्था करेंगे।

इस बीच मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) ने सोमवार को ट्वीट किया, ‘‘डॉक्टर कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में सबसे आगे खड़े हैं। दिल्ली सरकार के एलएनजेपी और जीबी पंत अस्पताल में कोरोना वायरस ड्यूटी पर तैनात सभी डॉक्टर होटल ललित में रहेंगे।’’

दिल्ली में 29 मार्च तक कोरोना वायरस के मामलों की कुल संख्या 72 हो गई है जिसमें दो लोगों की मौत के मामले भी शामिल है।

एक अन्य आदेश में दिल्ली स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि कर्मचारी दो शिफ्टों में काम करेंगे।

स्वास्थ्य मंत्री द्वारा अनुमोदित आदेश में कहा गया है, "दस घंटे (सुबह 8 से शाम 6 बजे) और 14 घंटे (शाम 6 से 8 बजे) की दो शिफ्टों में क्वारंटाइन सुविधाओं सहित कोविड -19 (संक्रमण से लड़ने) के लिए नामित अस्पतालों और मेडिकल टीमों को चलाने का निर्णय लिया गया है।"

आदेश में कर्मचारियों को समान कार्य दिवसों से पहले 14 दिनों का अवकाश दिए जाने की बात कही गई है।

आदेश में आगे कहा गया है, "डॉक्टर, नर्स और पैरा-मेडिकल कर्मचारी 14 दिनों तक लगातार काम करेंगे और इसके बाद उन्हें दो सप्ताह का ब्रेक दिया जाएगा। साथ ही इस पूरी अवधि के दौरान डॉक्टरों, नर्सों और पैरा मेडिकल कर्मचारियों के स्टाफ की रहने की व्यवस्था के मद्देनजर अस्पतालों द्वारा उन्हें आवास प्रदान किया जाएगा।"


 

भाषा / आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment