कोरोना वायरस: दिल्ली के सभी मॉल रहेंगे बंद, किराना और दवाइयों की दुकानों को छूट

Last Updated 20 Mar 2020 02:54:20 PM IST

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को कहा कि कोविड -19 खतरे के मद्देनजर राष्ट्रीय राजधानी में सभी मॉल बंद रहेंगे लेकिन किराना और दवाइयों की दुकानों को इससे छूट दी जाएगी।


दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (फाइल फोटो)

उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘मौजूदा हालात के मद्देनजर, हम सभी मॉल (उनमें किराना, दवाइयों की दुकानें और सब्जियों की दुकानें छोड़कर) बंद कर रहे हैं।

जनता कर्फ्यू : रविवार को बंद रहेगा कनॉट प्लेस

कोरोना वायरस वैश्विक महामारी के कारण देश में ‘जनता कर्फ्यू’ के चलते दिल्ली में कनॉट प्लेस रविवार को बंद रहेगा।      

नयी दिल्ली व्यापार संघ के अध्यक्ष अतुल भार्गव ने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा कल जनता कर्फ्यू की अपील किए जाने के कारण कनॉट प्लेस 22 मार्च को बंद रहेगा।’’ उन्होंने कहा, ‘‘चूंकि यह राष्ट्रीय संकट है और एहतियात बरते जाने की जरूरत है तो सभी लोगों से अपने प्रतिष्ठानों को बंद रखने का आग्रह किया जाता है।’’

भाषा
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment