सिर्फ भाजपा नफरत भरे भाषणों के लिए जिम्मेदार नहीं : तिवारी

Last Updated 02 Mar 2020 01:20:40 PM IST

भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) के दिल्ली अध्यक्ष व उत्तर-पूर्वी दिल्ली से सांसद मनोज तिवारी ने सोमवार को विपक्षी नेताओं पर नफरत भरे भाषणों के लिए सिर्फ भाजपा को जिम्मेदार ठहराने के लिए निशाना साधते हुए कहा कि भड़काऊ भाषण देने वाले सभी की आलोचना की जानी चाहिए, न कि केवल भाजपा की।


भाजपा के दिल्ली अध्यक्ष और सांसद मनोज तिवारी(फाइल फोटो)

तिवारी ने इस बात को मानने से इनकार कर दिया कि केवल भाजपा नेता भड़काऊ भाषण देने में शामिल हैं।

संसद के बाहर सोमवार को तिवारी ने कहा, "पहले वे नफरत भरे भाषण देते हैं और दिल्ली व देश में माहौल खराब करते हैं। वे दिल्ली के दर्द को नहीं समझ सकते। अगर उन्होंने सवाल उठाए हैं, तो गृह मंत्री अमित शाह सदन में उनका जवाब देंगे।"

कुछ भाजपा नेताओं द्वारा दिए भड़काऊ भाषण के सवाल के जवाब पर उन्होंने कहा, "यदि आप कुछ भाजपा नेताओं के नाम ले रहे हैं, तो फिर सभी का नाम लें। जब भड़काऊ भाषण देने वालों की बात आती है, तो सिर्फ भाजपा के नेताओं का नाम ही क्यों। प्रियंका गांधी वाड्रा, राहुल गांधी जैसे विपक्ष के कुछ नेताओं ने भी नफरत भरे भाषण दिए हैं।"

तिवारी ने दिल्ली में तनाव को कम करने में मदद नहीं करने के लिए विपक्षी नेताओं को भी जिम्मेदार ठहराया।

उत्तर-पूर्व दिल्ली में 24 फरवरी को नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) के विरोध और पक्ष में हुए प्रदर्शनों के दौरान हुई हिंसा में 40 से अधिक लोगों की जान गई है।

आईएएनएस
नयी दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment