दिल्ली हिंसा : उपराज्यपाल ने मोदी, शाह को स्थिति से अवगत कराया

Last Updated 02 Mar 2020 12:48:17 PM IST

दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल ने दिल्ली में हिंसा पर सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह को मौजूदा स्थिति से अवगत कराया। सोमवार सुबह संसद में हुई इस बैठक में संसदीय मामलों के मंत्री प्रह्लाद जोशी भी मौजूद थे।


दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल(फाइल फोटो)

बैजल को प्रधानमंत्री ने हिंसा के बाद दिल्ली की स्थिति के बारे में तथा दिल्ली सरकार के साथ-साथ दिल्ली पुलिस द्वारा इस पर उठाए गए कदमों की जानकारी देने के लिए बुलाया था।

कांग्रेस ने सोमवार को लोकसभा में दिल्ली हिंसा पर प्रधानमंत्री से जवाब मांगा और केंद्र सरकार के उस पहल को खारिज कर दिया कि इस मुद्दे पर गृह मंत्री बयान देंगे और इस मुद्दे से निपटने के लिए रणनीति बनाई जा रही है।

उत्तरपूर्वी दिल्ली में हुई सांप्रदायिक हिंसा में कम से कम 42 लोगों की मौत हो गई और 200 से अधिक लोग घायल हो गए।

भाषा
नयी दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment