दिल्ली हिंसा: CM केजरीवाल ने तत्काल मदद के लिए जरूरतमंदों की जानकारी साझा करने की अपील की

Last Updated 02 Mar 2020 12:13:12 PM IST

दिल्ली में सांप्रदायिक हिंसा के बाद की परिस्थितियों को देखते हुए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने लोगों से जरूरतमंदों के ब्योरे उपल्बध कराने को कहा ताकि उन तक सरकारी एजेंसियों से तत्काल मदद पहुंचाई जा सके।


मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (फाइल फोटो)

केजरीवाल ने ट्वीट किया, ‘‘हम सभी जरूरतमंदों को राहत पहुंचाने के लिए दिन-रात काम कर रहे हैं। अगर आप किसी जरूरतमंद को जानते हैं तो हैशटैग दिल्ली रिलीफ का प्रयोग कर हम तक पहुंचें। कृपया सही पता/ फोन नंबर का उल्लेख करें ताकि हम उन तक पहुंच सकें। हम हमारी एजेंसियों की ओर से तत्काल मदद सुनिश्चित करेंगे।’’     

उत्तरपूर्वी दिल्ली के जाफराबाद, मौजपुर, बाबरपुर, चांदबाग, शिव विहार, भजनपुरा, यमुना विहार और मुस्ताफाबाद इलाकों में हिंसा में कम से कम 42 लोगों की मौत हो गई थी और 200 से अधिक लोग घायल हो गए थे।

 

भाषा
नयी दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment