दिल्ली में कोरोनावायरस का पहला मामला सामने आया
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सोमवार को कोरोनावायरस के संक्रमण का पहला मामला सामने आया है।
![]() |
मंत्रालय ने बयान जारी कर कहा, "सीओवीआईडी-19 संक्रमण का एक मामला दिल्ली और एक तेलंगाना से सामने आया है। दिल्ली वाला मरीज इटली गया था, जबकि तेलंगाना वाला मरीज पूर्व में दुबई की यात्रा कर चुका है।"
Update on #COVID19:
— Ministry of Health (@MoHFW_INDIA) March 2, 2020
Two positive cases of #nCoV19 detected. More details in the Press Release.#coronoavirusoutbreak #CoronaVirusUpdate pic.twitter.com/kf83odGo8f
उनकी यात्राओं के अन्य विवरणों का पता लगाया जा रहा है। मंत्रालय ने यह भी कहा कि दोनों मरीज स्थिर हैं और उन पर कड़ी नजर रखी जा रही है।
अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि क्या तेलंगाना में संक्रमित पाए गए मरीज का इलाज हैदराबाद में हो रहा है या अन्य किसी और स्थान पर।
स्थिति की समीक्षा करने के लिए स्वास्थ्य मंत्री इटेला राजेंदर स्वास्थ विभाग के शीर्ष अधिकारियों के साथ बैठक कर रहे हैं। मीडिया के समक्ष शाम को वह अन्य जानकारी की घोषणा कर सकते हैं।
इससे पहले भारत में केरल के तीन व्यक्ति कोरोनावायरस से संक्रमित पाए गए थे। लेकिन स्वस्थ होने के बाद तीनों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई थी।
बीमारी को नियंत्रित करने के लिए भारत में 21 अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डों पर दो हजार से अधिक लोगों की जांच की गई है। भारत सरकार तीन बार भारतीय विद्यार्थियों सहित अन्य विदेशी नागरिकों को चीन से सुरक्षित स्वदेश लेकर आई है।
गौरतलब है कि कोरोनावायरस के केंद्र बन चुके चीन के वुहान प्रांत से लाए गए संक्रमण संदिग्ध नागरिकों को सेना व आईटीबीपी के छावला और मानेसर स्थिति कैंपों में अलग से शिविर लगाकर रखा गया था।
| Tweet![]() |