दिल्ली विधान सभा का तीन दिवसीय सत्र सोमवार से

Last Updated 24 Feb 2020 04:54:47 AM IST

दिल्ली विधानसभा का तीन दिवसीय सत्र सोमवार से शुरू होगा। इस दौरान नवनिर्वाचित विधायकों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलायी जाएगी।


दिल्ली विधानसभा

सोमवार को सबसे पहले प्रोटेम स्पीकर नवनिर्वाचित विधायकों को शपथ दिलाएंगे।  इसके बाद नया विधान सभा अध्यक्ष चुना जाएगा। रामनिवास गोयल के पुन: विधान सभा अध्यक्ष बने रहने की संभावना है।
मंगलवार को सदन में उपराज्यपाल का भाषण होगा। उपराज्यपाल अपने भाषण में दिल्ली के विकास एवं सरकार की योजनाओं के बारे में अपने विचार विस्तार पूर्वक रखेंगे। इसमें सरकार के अगले पांच साल की योजनाओं का विवरण होगा।

विधायक बुधवार को धन्यवाद प्रस्ताव में अपने-अपने विचार रखेंगे। दिल्ली विधानसभा में आप के 62 और भाजपा के 8 विधायक हैं।  दिल्ली सरकार को मार्च में विधान सभा का बजट सत्र भी बुलाना होगा ताकि सरकार वजट 2020-21 प्रस्तुत कर सके।

सहारा न्यूज ब्यूरो
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment